शनिवार देर शाम करीब 9 बजे फुरसतगंज कश्बे के टेकारी मोड़ के पास रायबरेली सुल्तानपुर हाइवे पर रिश्तेदारी से वापस आ रहे बाइक सवार राम प्रताप ४२ वर्ष निवाशी पुरे राजा पूर्वी मजरे निगोहा को तेज रफ़्तार कार ने मारी टक्कर जिससे वाह गंभीर रूप सेघयल हो गए स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंश की मदद से पहुँचाया सामुदाइक स्वास्थ्य केंद्र फुरसतगंज।