पहाड़ों पर भारी बारिश और दियुनि बांध से लाखों क्यूसेक पानी छोड़े जाने पर शाहजहांपुर में बाढ़ आ गई है। शाहजहांपुर शहर की गर्रा और खन्नौत नदी उफान पर है। जिसकी वजह से नदी के आसपास की कॉलोनी में बाढ़ का पानी भर गया है। मकान में पानी भरने से यहां हजारों लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं। हालांकि जिला प्रशासन की बद इन्तेज़ामी से लोग नाराज हैं।