कान्हाचट्टी प्रखंड के बेंगोकला पंचायत अंतर्गत ग्राम केंदुवा सहोर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर खेल मैदान में सोमवार को लगभग 11 बजे सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर बेंगोकला पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कोलेश्वर सिंह भोगता, उप मुखिया चंद्रदेव ठाकुर और जे एल के एम प्रखंड अध्यक्ष सिंकेंद्र खरवार ने विधिवत फीता काटकर और फुटबॉल को किक मारकर संयुक्त