बागेश्वर। कपकोट क्षेत्र के ग्राम पौंसारी के खाई जर तोक में गुरुवार देर रात बादल फटने की भयावह घटना हुई, जिसमें दो परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। घटना में घरों में मलबा घुस जाने से कई जानें संकट में पड़ गईं। पहले परिवार के रमेश चंद्र जोशी लापता हैं, उनकी पत्नी बसंती देवी का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि बेटा गिरीश अब तक लापता है। परिवार का छोटा बेटा पवन स