आज दि०-04.09.25 को पुलिस अधीक्षक,बोकारो के निर्देशानुसार आगामी ईद मिलाद उल नबी पर्व को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में आपसी भाईचारे के साथ मानाने को लेकर बोकारो जिलान्तर्गत जरीडीह थाना सहित बिभिन्न थाना क्षेत्र में मुस्लिम कमेटी सदस्यों एवं गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति मे शांति समिति की बैठक संपन्न की गईI