गुना में जीतू पटवारी का 27 अगस्त दोपहर को आगमन हुआ। जयवर्धन सिंह को गुना जिला अध्यक्ष बनने पर जीतू पटवारी ने कहा, मेरी हस्ती नहीं मैं जयवर्धन सिंह को बनाऊं। जयवर्धन सिंह और में सगे भाई जैसे है। गुना में बाढ़ को लेकर सरकार पर निशाना साधा कहा, मुख्यमंत्री सिंधिया जी कलेक्टर ने बाढ़ प्रभावितों को पांच पांच हजार की मदद की। जीतू पटवारी भोपाल से दतिया जा रहे थे।