जलेसर के दरगाह रोड स्थित बाबा कोल्ड स्टोर के सामने विद्युत विभाग की लापरवाही देखने को मिली है जहां एक सपोर्ट तार जो कि टूटा हुआ जमीन पर पड़ा हुआ था शनिवार शाम पल्सर बाइक सवार युवक गांव सहलवानपुर निवासी तार में लिबड गया और वह जमीन पर जा गिरा जिसमें वह गंभीर घायल हो गया मौजूद कोल्ड स्टोर मालिक ने तत्काल उसको उठाकर उपचार हेतु भेजा है।