अयोध्या पुलिस मीडिया सेल द्वारा रविवार की दोपहर में बताया गया कि अयोध्या में वर्ष भर विभिन्न मेले और त्योहारों में लाखों श्रद्धालु आते हैं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अयोध्या पुलिस ने जून 2019 में विशेष जल पुलिस का गठन किया, इस टीम ने अपनी सेवा भाव, समर्पण और सुरक्षा से श्रद्धालुओं में अलग विश्वास बना लिया, अब तक 850 लोगों सहित 150 पशुओं की जान बचाया है।