मौसम विभाग के अनुसार गुरूवार यानि की 28 अगस्त को राज्य के बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, उधम सिंह नगर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है। इस दौरान गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। वहीं, देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा और नैनीताल जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.