बौंसी प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा भक्ति के साथ विधि विधान पूर्वक अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया गया। पुरानी हाट दुर्गा मंदिर में शनिवार सुबह 10 बजे लोग मंदिरों सहित अन्य जगहों पर अनंत धागा धारण करने एकत्रित हुए। मालूम हो कि भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को धन्य- धान्य सुख शांति व आरोग्य की प्राप्ति हेतु लोग अनंत चतुर्दशी का धागा धारण करते हैं।