आपको बता दें कि अमरोहा के तिगरी गंगा धाम में छह दिन पहले दुबे अमरोहा नगर के मौहल्ला दानिश मंदान के रहने वाले तीन सगे भाई ओंकार, बंटी और अनुज के शव बरामद हो गए है। तीनों के शव तिगरि गंगा धाम के पास ही पानी में उतराते मिले है। वहीं इस मामले में मंगलवार दोपहर बारह बजे जानकारी देते हुए अमरोहा के अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया ने बताया कि गंगा में डूबे तीनों स