खंडवा में ट्रेन की चपेट में आया एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने उसे अस्पताल भिजवाया। लेकिन खराब रास्ता होने की वजह से मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी थी। ऐसे में रेलवे पुलिस के एसआई और एएसआई घायल को दो किलोमीटर तक कंधे पर लादकर मेन रोड तक लाए। यह जानकारी बुधवार शाम 4 बजे के लगभग मिली है।