त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 21 स्थित एक चाउमीन फैक्ट्री में रविवार शाम दर्दनाक हादसा हुआ। मैदा गूंथने वाली मशीन में फंसकर मजदूर का दायां हाथ कट गया। घायल की पहचान मधेपुरा जिले के गोंठ बरदाहा वार्ड 1 निवासी हरेराम राम के 20 वर्षीय पुत्र फेकू कुमार के रूप में हुई।हादसे के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई।