तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बिलरही गांव के 18 वर्षीय बाबूराम अपनी बाइक से महोबा मुख्यालय से घर लौट रहे थे। सोमवार दोपहर लगभग ढाई बजे यह हादसा हुआ। तेज रफ्तार के कारण बाइक नियंत्रण से बाहर हो गई और बाबूराम गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है।