हरचंदपुर थाने की पुलिस टीम ने,गुरुवार को थानाक्षेत्र से,पांच वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।जिनको थाना कार्यालय पर लाकर,अभियोग पंजीकृत करते हुए,न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।उप निरीक्षक मिठाई लाल ने, जानकारी देते हुए बताया कि,गिरफ्तार अभियुक्त में दो, महिलाएं और तीन पुरुष शामिल है।जिन पर पूर्व में थाने पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।