रेवाड़ी डीसी अभिषेक मीणा ने कहा है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 7 गांवों के लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल चुका है। अभी 14 गांवों के लाभपात्रों की वेरिफिकेशन कर सूची भिजवाई जानी है, जिसमें से 10 गांवों की वेरिफिकेशन हो चुकी है। डीसी अभिषेक मीणा शुक्रवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।