लुहरी दलाश मार्ग पर जगह जगह भारी भूस्खलन के कारण पिछले 5 दिन से यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। इस मार्ग के बाधित होने से दलाश सोइधार, जाजर, निथर, घोरला, खण्णी समेत आसपास के क्षेत्रों की जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दे की कि इन दिनों ऊंचाई वाले क्षेत्र में सेब सीजन चल रहा है और सड़क बंद होने से किसानों को दिखतों का सामना करना पड़ रहा है।