जवाई बांध की सहायक सेई बांध पहुंचे सुमेरपुर के कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा वह सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढा ने सेई बांध का किया अवलोकन रविवार शाम करीब 5: बजे सिरोही के पूर्व विधायक संयम लोढा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि 2020 के अंदर तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सेई बांध की टनल को गहरी करने के लिए 100 करोड रुपए स्वीकृत किए थे।