ऑपरेशन "सतर्क" के तहत 23 अगस्त 2025 को कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 04/05 पर गश्ती के दौरान आरपीएफ टीम ने संदिग्ध अवस्था में एक किशोर को पकड़ा। उसके काले बैग की तलाशी में 24 बोतल गॉडफादर लेजेंड्री सुप्रीम स्ट्रॉन्ग बियर (कुल क्षमता 12 लीटर, कीमत ₹3360) बरामद हुई। पूछताछ में किशोर ने बताया कि वह बेरोजगार है।