बुधवार से गणेश चतुर्थी उत्स्व का आगाज होंगा। जिसको लेकर चिड़ियावासा कस्बे निवासी ब्राह्मण बस्ती मे तन्मय पुत्र हितेश पंड्या उम्र 10वर्षीय बालक मिट्टी कि गणेश प्रतिमा बनाकर उसमे रंग भर कर गणेश प्रतिमा तैयार कर सभी को मिट्टी कि प्रतिमा विराजित करने का संदेश दिया।सोमवार शाम 4बजे बालक ने जानकारी देते हुवे बताया कि ग्रामीण क्षेत्र मे खेतो कि मिट्टी उपयोगी होती हे।