आदिवासी पारम्परिक स्वशासन व्यवस्था माझी परगाना महाल कुचूंग दिशोम ने रविवार की शाम 4 बजे देश परगाना पिथो मार्डी की अध्यक्षता में आरसीएम स्कुल राजनगर प्रांगण में बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में माझी परगाना महाल ने कुड़मी समाज द्वारा एसटी सुची में शामिल कराने की मांग का पुरजोर विरोध किया। बैठक को संबोधित करते हुए कहा पिथो मार्डी ने कहा कि कुरमी जाति में आदिम विशेषता