डुमरी प्रखंड के खेतली पंचायत के लावाबार गांव में जंगली हाथी का कहर देखने को मिला। मंगलवार रात करीब 11 से 1 बजे तक जंगली हाथी ने गांव निवासी तेजकुंवर लकड़ा के घर पर हमला किया और उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। उस समय पूरा परिवार घर में सो रहा था, लेकिन गनीमत रही कि सभी ने समय रहते जान बचा ली।धान का भंडार घर के पास रखा होने की वजह से हाथी आकर्षित हुआ।