मंगलवार के दिन 2 बजे माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद मखदुमपुर के इंद्रपुर गांव में पूर्व में हटाए गए अतिक्रमण का मालवा हटाने के लिए दलबल के साथ अंचलाधिकारी मखदुमपुर रणजीत कुमार उपाध्याय और मखदुमपुर थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश, इंदरपुर गांव पहुंचे एवम पूर्व में हटाये गये अतिक्रमण का मलवा हटवाया।