सपोटरा उपखंड की ग्राम पंचायत गज्जूपुरा के गांव गोपीपुरा गांव का उपखंड मुख्यालय से संपर्क कट गया। लगातार बारिश के चलते गोपीपुरा की नदी उफान पर है, भूमेंद्र सागर बांध पर लगातार पानी की आवक होने से बांध पर करीब डेढ़ फुट ओवरफ्लो चल रहा है।स्थानीय लोगों ने रविवार शाम 4:00 बजे बताया कि गोपीपुरा गांव को सपोटरा से जोड़ने वाले सड़क मार्ग की पुलिया टूट गई।