मधेपुर प्रखण्ड की द्वालख पंचायत के परसौनी गांव स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घटान प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी ने किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय परसौनी के दो कमरे का भवन षष्ठम राज्य वित्त आयोग योजना के तहत पंचायत समिति मद से अनुशंसित था।