समूर कलां गांव के युवाओं ने बाढ़ व भूस्खलन से प्रभावित परिवारों के लिए राहत अभियान शुरू किया। कुटलैहड़ विस क्षेत्र में तबाही से कई परिवार बेघर हुए, जिन तक ग्रामीणों के सहयोग से राशन, बिस्तर व तिरपाल पहुंचाए गए। प्रमुख सहयोगियों ने बताया कि बड़ी मात्रा में सामग्री इकट्ठी हो रही है और जल्द ही हिमाचल व पंजाब के प्रभावित क्षेत्रों में मदद भेजी जाएगी।