शहर में इन दिनों लोग कुत्तों और बंदरों से खौफज़दा हैं। जिला अस्पताल के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। बुधवार को दोपहर में जिला अस्पताल की ओपीडी इंचार्ज राजेश शर्मा ने बताया कि जून से अगस्त के बीच तीन महीनों में करीब 4,500 लोग कुत्तों के हमले का शिकार हुए हैं। जून में 1416, जुलाई में 1509 और अगस्त माह में 1582 मामले दर्ज हुए। यानी रोज़ाना औसतन 50 लोग डॉग बाइट के स