जिला अस्पताल इन दिनों जेबकतरों का अड्डा बनता जा रहा है।आज दोपहर अस्पताल गेट पर चाय पीते समय एक अटेंडर की जेब से नाबालिग चोर ने पर्स उड़ा लिया और अपने बड़े भाई को सौंप दिया जो लेकर फरार हो गया,लेकिन नाबालिग रंगे हाथों पकड़ा गया।पर्स में करीब 1500 रुपए और ज़रूरी दस्तावेज थे।हंगामे के बाद नाबालिग को पकड़कर पुलिस चौकी को सौंप दिया,जो मूल रूप से कोटा-बूँदी का है।