सर्व ओबीसी समाज महापंचायत ट्रस्ट और सावित्री बा फुले पर्यावरण एवं शिक्षण संस्थान द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती धूमधाम से मनाई गई... प्रवक्ता नरेश पूर्बिया ने बताया कि संस्थापक दिनेश माली में झण्डी दिखाकर वाहन रैली को रवाना किया... प्रदेश युवा अध्यक्ष दिवाकर माली और भरत माली के नेतृत्व में विशाल शोभा यात्रा ज्योतिबा फुले सर्कल से प्रारंभ होकर माली कॉलोनी के विभिन्न मार्ग से होते हुए ज्योतिबा सर्कल पर पहुंची... रैली के दौरान ज्योतिबा फुले के नाम नारे लगे और जगह-जगह आतिशबाजी की गई... वाहन रैली में महिलाओं की भारी उपस्थिति रही... कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकेश चौधरी ने की। मुख्य अतिथि वासुदेव मालावत आयुक्त देवस्थान विभाग, विशिष्ट अतिथि दिनेश माली, पीएस पटेल, भंवर लाल सुहालका आदि थे... संस्थापक दिनेश माली ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने समाज में फैली ऊंच नीच, जातिवाद और महिला विरोधी सोच के खिलाफ जीवनभर संघर्ष किया... आयुक्त वासुदेव मालावत ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने करीब 200 साल पहले शिक्षा की अलख जगाई... प्रतिभावान छात्रों और संगठन के अधिक सदस्य बनने वाले पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया... रिपोर्ट - नरेश पूर्बिया