बेलछी थाना क्षेत्र के कोरारी गांव में रविवार की रात्रि में घर में घुसकर बदमाशों ने एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। सुबह 6 बजे जब उसकी बेटी और पड़ोसी घर पहुंचे तो देखा कि क्षत विक्षत अवस्था में खून से लथपथ व्यक्ति का शव पड़ा था। घटना की सूचना ग्रामीणों को मिली तो घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और इसकी सूचना बेलछी थाना की पुलिस को दिया।