आगर कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार दोपहर 2 बजे दो फोर व्हीलर वाहनों को रोका गया और उनमें देखा तो पाया कि एचडी ड्रग्स बनाने के लिए कुछ सामग्री एवं केमिकल रखा हुआ है जिसके बाद पुलिस ने ईश्वर पिता तोलाराम निवासी थडोदा और दौलत सिंह पिता बापू सिंह निवासी गुराडिया बडोद एवं 1 फरार आरोपी राहुल पिता सेवाराम अंजना निवासी थड़ोदा की पुलिस तलाश कर रही है ।