रविवार को दोपहर 1:30 पर प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीसांगन उपखंड के अर्जुनपुरा खालसा गांव स्थित पुराने टायर के निशान की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई आग इतनी टेस्टी की देखते ही देखते पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया बताया जा रहा है कि आज निस्तारित टायरों से निकल गए तेल के स्टॉक के टैंक में लगी है जिससे आग में विकराल रूप ले लिया।