तीन सूत्रीय मांगों का लंबे समय से निराकरण नहीं होने से राजकीय शिक्षकों में भारी रोष बना हुआ है। नाराज शिक्षकों ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित सीईओ कार्यालय में धरना देकर जमकर नारेबाजी की। दोपहर करीब 03 बजे वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक लंबे समय से प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त करने, शिक्षकों की पदोन्नति एवं स्थानांतरण करने की मांग कर रहे है।