सोमवार को दोपहर 2 बजे ज्ञापन सौंपते हुए ज्ञापन में बताया कि बंद होने वाले स्कूलों में शहर का एकमात्र कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रमुख है। इस विद्यालय में 1200 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। इसके अलावा शासकीय मॉडल स्कूल क्रमांक 2 और शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 भी शामिल हैं। इन सभी स्कूलों में कुल 5000 से अधिक विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।