Operation Conviction” के दृष्टिगत प्रबल प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा के निर्देशन में थाना महोबकंठ में पंजीकृत मु०अ०सं० 1307/2007 धारा 25 आर्म्स एक्ट से सम्बंधित 01 नफर अभियुक्त रामविहारी पाठक पुत्र रामकिशुन निवासी छितरवारा थाना महोबकंठ जनपद महोबा को जेल में बिताई गयी अवधि, न्यायालय उठने तक की सजा व 2500/- रु. के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।