श्री मणिमहेश यात्रा मार्ग पर भारी तबाही हुई है। बादल फटने के कारण मणिमहेश नाले में आई बाढ़ से रास्ते व पुल बह गए हैं। प्रशासन ने गुरुवार को 3280 लोगों को रेस्क्यू किया है, इनमें 280 बच्चे शामिल हैं। गुरुवार शाम 5 बजे डीसी चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने बताया कि प्रशासन सभी को सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है।