रविवार की सुबह करीब 10:30 बजे सांसी समाज के सैकड़ो श्रद्धालुओं का जत्था पोकरण पहुंचा । जय नारायण व्यास सर्किल पर झूमते थिरकते हुए नजर आए श्रद्धालु । हाथों में लाल पीली नीली पताको को लेकर लोकदेवता बाबा रामदेवजी के दर्शन करने के लिए जोधपुर से पैदल यात्रा कर पहुंचे पोकरण । जयनारायण व्यास सर्किल पर भारी संख्या में वाहनों की कतार लग गई ओर देखते ही देखते सड़क जाम