खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग,जिला रसद अधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि जिलें में एलपीजी दुरूपयोग और अवैध रिफिलिंग के विरूद्ध संचालित अभियान के अंतर्गत रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी, बारां देवाराम सारण एवं रविन्द्र मीणा, प्रवर्तन निरीक्षक, अंता के संयुक्त दल द्वारा तलावडा रोड स्थित सोनी जी की ढाणी होटल पर कार्रवाई कर चार गैस सिलेंडर जब्त किए।