इंदोरा के तहत पड़ते मंड सनोर के लोगों ने एकजुट होकर अपनी जमीनो को व्यास दरिया के पानी से बचाने के लिए धुस्सी बनाने का निर्णय लिया हो. जिसका वीडियो बुधवार दोपहर 12 बजे सामने आया. जिसमे एक स्थानीय निबासी सभी से अपील करता सुनाई दे रहा है कि अपनी जमीनो को बचाना है तो हमें एक साथ होकर धुस्सी का निर्माण करना होगा. नहीं तो हम गेहूं क़ी फ़सल भी नहीं बीज पाएंगे.