आठनेर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम पुसली निवासी मना अमरूते के मकान में पांच फिट खतरनाक किंग कोबरा दिखाई देने से परिजनों में हड़कंप मच गया दरसअल खतरनाक किंग कोबरा सांप रूम के अंदर दिवार में डेरा डाल कर छिपा दिखाई दिया परिजनों ने बताया कि अचानक दिवार पर नजर पडी तब हुई हरकत और फूकार से समझ आया कि सांप है जब टार्च से देखा तो साप काफी मौटा और खतरनाक दिखाई दिया।