पुलिस की गाड़ी को देखकर नशे के तस्कर भागने लगे। इसके बाद पुलिस में आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया एवं मोटरसाइकिल का घेरा देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा की जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण में आरोपी राहुल गुर्जर एवं सूरज को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने परिवहन हेतु प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जप्त की है।