गाजीपुर पुलिस ने बुधवार को जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी (DDC) की देखरेख में अवैध मादक पदार्थों का विनष्टीकरण कराया। पुलिस अधीक्षक डॉ ईरज राजा के नेतृत्व और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर के मार्गदर्शन में हुई इस कार्रवाई में विभिन्न थानों पर दर्ज कुल 13 अभियोगों से संबंधित 84.659 किलोग्राम अवैध गांजा, हेरोइन और नशीला पाउडर नष्ट किया गया।