सुन्नगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव देवकली के रहने वाले मोहम्मद जमील की 5 साल की मासूम बालिका खेलते समय बाहर चली गई। जहां से वह लापता हो गई। ऑपरेशन मुस्कान के तहत गंजडुंडवारा कोतवाली पुलिस ने चंद घंटों के भीतर ही गुमशुदा हुई बालिका को तलाश कर बरामद कर किया। पुलिस ने बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया।