भीमपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम झापडी कालापानी शीरघाट बेहरापुरा सहित ग्रामीणों ने आदिवासी जयस संगठन और जिला पंचायत सदस्य संदीप धुर्वे जनपद पंचायत सदस्य पप्पू काकोडीया सहित जयस संगठन के ब्लाक पदाधिकारियों के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने प्रूफ रेंज ताकू का विस्तार रोकने की मांग कि ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में कृषि भूमि है।