शिवपुरी: जिले के इंदार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गिंदोरा में पुरानी रंजिश को लेकर 4 लोगों ने एकराय होकर हमला कर दिया. जानकारी के अनुसार लाली जाटव पुत्री रामकिशन जाटव उम्र 22 साल निवासी ग्राम गिंदोरा थाना इंदार ने बताया की सोनू जाटव, मोहर सिंह जाटव, जुझार जाटव और भानू जाटव ने एक राय होकर कुल्हाड़ी,फरसा और डंडों से हमला कर दिया. जिसकी शिकायत इंदार