खानपुर कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र में आज शनिवार को शाम 4:30 के लगभग अनंत चतुर्दशी पर्व पर नम आँखों से बप्पा की विदाई की गई। कस्बे के माली मोहल्ला महावीर कॉलोनी पुराना थाना चांदखेड़ी स्थित प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले जाया गया। वहीं क्षेत्र के सारोला कलां,हरिगढ़,पनवाड़ आदि गाँवों में भी जुलूस निकालकर बप्पा को नम आँखों से विदाई दी गई। पुलिस प्रशासन की माकूल रही।