रीवा निवासी दुर्गेश कोरी पत्नी आसना कोरी को लेकर सतना नई बस्ती ससुराल आया था । शराब पीने के बाद पति दुर्गेश ने मायके मे ही पत्नी आसना के साथ मारपीट कर दी और घर रीवा भाग गया । मारपीट के पीछे कोई वजह सामने नहीं आई है । रविवार दोपहर 3 बजे मारपीट से घायल पत्नी आसना कोरी रिपोर्ट दर्ज कराने कोलगवां थाने पहुंची है । पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई मे जुट गई है ।