NH 8 करुणालय के सामने स्टेरिंग फेल होने के कारण ट्रेलर पलटी खा गया, पुराने टायरों के स्क्रेप से भरा टेलर RJ32 GB 3576 गुजरात से झज्जर जा रहा था, जिसके कारण यातायात काफी देर तक बाधित रहा, गेगल व सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन व जेसीबी की मदद से टेलर को हटाकर सड़क से साइड किया, यातायात को पूर्ण रूप से शुरू करवाया ,गनीमत रही कोई जनहानी नहीं हुई