सुरगापर गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर दो महीना पहले विशाल पेड़ गिर गया है। पेड़ एक भाग छत को तोड़कर कमरा में घुस गया है। इस विद्यालय में नामांकित 225 बच्चे बरामदा एवं अन्य कमरों में किसी तरह पढ़ाई कर रहे हैं। विद्यालय प्रधान द्वारा सभी अधिकारियों को लिखा गया है। वन विभाग की लापरवाही से 2 महीने में भी पेड़ को नहीं हटाया गया है। बच्चों को काफी मुसीबत होती है।