मौसम वैज्ञानिक संदीप ने मंगलवार 3 बजे कहा कि प्रदेश में बारिश का दौर जारी है और आज भी कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार को भी प्रदेश में बारिश की आशंका है और इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान नदी नालों के उफान पर रहने की भी आशंका है ऐसे में लोगों को नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी जाती है।